शी चिनफिंग के भाषण की प्रशंसा की देशी-विदेशी विशेषज्ञों ने
2015-09-29 19:40:01 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 28 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र संघ की 70वीं महासभा की आम बहस में "हाथ से हाथ मिलाकर उभय विजय वाले नव साझेदारी संबंधों और मानव के समान भाग्य समुदाय की स्थापना के लिए प्रयास करें" शीर्षक महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। इसपर देशी-विदेशी विशेषज्ञों ने प्रशंसा की।
उनका समान विचार है कि शी चिनफिंग ने सहयोग और समान जीत के अन्तरराष्ट्रीय संबंधों के विचार पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला और विश्व शांति व विकास बनाए रखने का चीन का दृढ़ संकल्प दिखाया। यह अन्तरराष्ट्रीय संबंधों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
(ललिता)