शी चिनफिंग की यात्रा सफलः वांग यी
2015-09-29 18:36:08 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 22 से 28 सितंबर तक अमेरिका की राजकीय यात्रा की और संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के सिलसिलेवार सम्मेलनों में हिस्सा लिया। यात्रा के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने संबंधित स्थिति से अवगत कराया।
वांग यी ने कहा कि वर्तमान अन्तरराष्ट्रीय स्थिति में चीन-अमेरिका संबंध और अहम हो रहे हैं, जिसका वैश्विक प्रभाव और रणनीतिकि महत्व है। शी चिनफिंग की यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों में नई उम्मीद जगेगी।
वांग यी ने कहा कि शी चिनफिंग ने संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में अन्तरराष्ट्रीय मामलों में चीन के रूख पर प्रकाश डाला। चीन के शांतिपूर्ण विकास के रास्ते की अन्तरराष्ट्रीय समुदाय ने व्यापक प्रशंसा की।
(ललिता)