संयुक्त राष्ट्र संघ की 70वीं महासभा की आम बहस मीटिंग 28 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में उद्धाटित हुई जो आगामी 3 अक्तूबर तक चलेगी और 140 देशों के राजनेता इसमें उपस्थित होंगे और व्याख्यान करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने आम बहस मीटिंग के उद्धाटन को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 70वीं जयंती पर हमें संयुक्त राष्ट्र चार्टर और संयुक्त राष्ट्र जनता की आवाज़ को सुनना होगा, नहीं तो हम समय और अवसर से चूक जाएंगे फिर वर्तमान की गंभीर स्थितियों के सामने कुछ भी नहीं कर सकेंगे।
बान की मून ने कहा कि वर्ष 2015 के पश्चात विकास कार्यक्रम पास हो जाएगा, तब हमें इसका कार्यांवयन करना ही चाहिये। उन्होंने विकसित देशों से यह अपील की कि वे, पर्यावरण बदलाव कोष को पूंजी प्रदान करने का अपना वचन पूरा करें।
( हूमिन )