भारतीय राजदूत अशोक कुमार कंठ ने 28 सितम्बर को चाइना रेडियो इंटरनेशनल (सीआरआई) का दौरा किया। उन्होंने सीआरआई के डायरेक्टर वांग कंगन्येन से मुलाकात की और चीन-भारत संबंध को प्रगाढ़ करने तथा दोनों देशों के बीच मीडिया सहयोग को अधिक गहराने पर चर्चा की।
वांग कंगन्येन ने राजदूत अशोक कंठ को बताया कि चीन और भारत का इतिहास बहुत पुराना है। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान से दोनों देशों की जनता के बीच समझ व संपर्क गहरा हो सकता है। वर्तमान में सीआरआई चीनी फिल्में, टीवी धारावाहिक व अन्य कुछ डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का हिन्दी भाषा में अनुवाद व डबिंग कर रहा है, जिसे बाद में भारत में प्रसारित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सीआरआई चीन-भारत रिश्तों में अहम रोल निभाता है और वे राजदूत कंठ से सहयोग की अभिलाषा रखते हैं। भारतीय राजदूत अशोक कंठ ने सीआरआई डायरेक्टर वांग कंगन्येन को भारतीय दूतावास की ओर से सहयोग दिये जाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास सीआरआई के साथ अनेक क्षेत्रों में सहयोग करेगा और बहुत जल्द ही भारतीय दूतावास का एक प्रतिनिधिमंडल सीआरआई का दौरा करेगा, और अनेक विषयों पर सहयोग करने का रोडमैप तैयार किया जाएगा। राजदूत कंठ ने हिन्दी, तमिल, बंगाली, उर्दू, नेपाली आदि भाषा विभाग का भी दौरा किया।
(अखिल पाराशर)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|