दूसरा चीनी तिब्बत पर्यटन और संस्कृति अंतरराष्ट्रीय मेला 28 सितंबर को ल्हासा में उद्घाटित हुआ। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के उपाध्यक्ष पा बाला ग्लेन रोन जे, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष रती, चीनी पर्यटन ब्यूरो के उप महानिदेशक ली शीहोंग औऱ नेपाल, कनाडा, जर्मनी, पाकिस्तान समेत 18 देशों के 100 से अधिक पर्यटन एजेंसियों के प्रतिनिधि औऱ विश्व शहर पर्यटन एसोसिएशन के प्रतिनिधि निमंत्रण पर इसमें उपस्थित हुए।
तिब्बती स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष लोसानच्यांगछुन के अनुसार इस मेले का मुख्य विषय मानव के पवित्र स्थल और स्वर्ग पर तिब्बत है। इस मेले में प्रथम मेले के आधार पर तिब्बत के विशिष्ट प्राकृतिक दृश्य और सांस्कृतिक आकर्षण को दिखाया जाएगा ताकि तिब्बत के पर्यटन और संस्कृति उद्योग का पुरज़ोर विकास किया जा सके।
उन्होंने बताया कि एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण से तिब्बत नये विकास के अवसर का सामना कर रहा है। तिब्बत खुले द्वार को और चौड़ा करेगा।
नेपाल से आये व्यापारी कपुल ने हमारे संवाददाता को बताया कि वे पर्यटन उद्योग में कई साल लगे हुए हैं। इस मेले के प्रति उनको बहुत आशा है।