चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के महासचिव ली पू मिन ने 28 सितंबर को बताया कि विदेशी पूंजी का इस्तेमाल चीन की खुले द्वार की बुनियादी नीति का महत्वपूर्ण विषय है। चीन विदेशी पूंजी निवेश का वातावरण निरंतर सुधारता रहेगा।
ली पूमिन ने उस दिन चीनी पूंजी वातावरण बैठक के दौरान कहा कि चीन सरकार मंजूरी व्यवस्था में सुधार कर रही है और विदेशी पूंजी के प्रवेश के मापदंडों को आसान बना रही है। अब तक प्रशासनिक मंजूरी लेने वाले 586 मामलों को या तो रद्द किया गया है या फी निचली संस्थाओं को सौंपा गया है। विदेशी पूंजी वाली परियोजनाओं का प्रबंधन पहले की मंजूरी लेने की व्यवस्था से दर्ज कराने और सीमित परिधि तक मंजूरी लेने के तंत्र के रूप में परिवर्तित हो गया है। संशोधित हुई विदेशी पूंजी निवेशित व्यवसायों की निर्देशक सूची में सीमित धाराओं की संख्या 50 प्रतिशत घट गयी है और जरूरी शेयर अनुपात की धाराएं 40 प्रतिशत कम की गई हैं।
पूंजी निवेश वातावरण के निरंतर सुधार से चीन विश्व में विदेशी पूंजी के आकर्षण का मुख्य गंतव्य बन चुका है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वर्ष 2015 विश्व पूंजी रिपोर्ट से पता चला है कि वर्ष 2015-17 में चीन बहुराष्ट्रीय कंपनिययों की नजर में सबसे उतकृष्ट और आशावादी बाजार है।