चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की अमेरिका यात्रा के दौरान चीनी वाणिज्य मंत्रालय और अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी ने वाशिंगटन में विकास सहयोग और आदान प्रदान तंत्र के ज्ञापन-पत्र पर हस्ताक्षर किये। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि इस ज्ञापन ने चीन-अमेरिका सहयोग का नया क्षेत्र खोला है, जो एक नया बिंदु है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के वैदेशिक राहत विभाग के निदेशक वांग शंगवन ने बताया कि इस ज्ञापन-पत्र पर हस्ताक्षर करने से अंतरराष्ट्रीय विकास क्षेत्र में दोनों देशों के आदान प्रदान और सहयोग के स्तर को उन्नत किया गया है। इससे दोनों देशों की विश्व विकास बढ़ाने की समान इच्छा जाहिर हुई है, जो चीन अमेरिका सहयोग का नया बिंदु है।
इस क्षेत्र में भावी सहयोग की चर्चा में वांग शंगवन ने बताया कि इस ज्ञापन-पत्र में हमने सहयोग के क्षेत्रों को निर्धारित किया हैं। हमारा मुख्य ध्यान अनाज सुरक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य, मानवीय राहत और मानव संसाधन के प्रशिक्षण में रहेगा। इसके अलावा दोनों पक्ष गरीबी मिटाने और विश्व सतत विकास बढ़ाने में सहयोग करने को तैयार है ।