संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग की पत्नी,विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षय रोग व एचआईवी नियंत्रण सद्भावना राजदूत पेंग लिय्वान ने 26 सितंबर की शाम को न्यूयॉर्क में "हर महिला, हर बच्चा " उच्च स्तरीय बैठक की उद्धाटन में लाभ लिया।
बान की मून ने बैठक में संयुक्त राष्ट्र के "महिला, बच्चा व युवा स्वास्थ्य वैश्विक रणनीति" लागू करने की घोषणा की।
पेंग लिय्वान ने भाषण देते हुए कहा कि महिलाओं, बच्चों व युवाओं के स्वास्थ्य की देखभाल पूरी मानव जाति के भविष्य के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इन वर्षों में,सरकार व सामाजिक शक्तियों के सहयोग से चीन में एड्स की रोकथाम के प्रचारकों व सामाजिक समुदाय ने बहुपक्षीय वित्तपोषण के ज़रिये एड्स पीड़ित बच्चों को मुफ्त इलाज व स्कूली शिक्षा मुहैया कराई। वे चीनी विश्वविद्यालयों में जाकर युवा छात्रों को एड्स की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाने को प्रोत्साहित करते हैं। उनका निःस्वार्थ प्रेम एड्स पीड़ित बच्चों को वायरस के खिलाफ लड़ने का एक सबसे अच्छा टीका साबित हो सकता है।
अंजली