चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 26 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में चीन और यूएन द्वारा समान रूप से आयोजित दक्षिण-दक्षिण सहयोग गोल मेज़ सम्मेलन की अध्यक्षता की और भाषण भी दिया। उन्होंने बल देते हुए कहा कि दक्षिण-दक्षिण सहयोग समान और आपसी विश्वास का सहयोग है।
शी चिनफिंग ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में हम शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के पाँच सिद्धांत यानी पंचशील और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नियम का पालन करते हैं। कोई भी देश बड़ा हो या छोटा, सभी समान हैं। हम एक दूसरे के अंदरूनी मामले पर हस्तक्षेप नहीं करते और दूसरे देश द्वारा अपनाए गए विकसित रास्ते और सामाजिक व्यवस्था का समादर करते हैं। आर्थिक क्षेत्र में हम दूसरे पक्ष के इरादे का सम्मान करते हुए उस पर कभी भी दबाव नहीं बनाते। और दूसरे देशों पर किसी भी तरह की राजनीतिक शर्त नहीं लगाएंगे।
शी चिनफिंग ने कहा कि दक्षिण-दक्षिण सहयोग आपसी लाभ का सहयोग है। हम एक दूसरे के साथ संपर्क करते हुए आपस में एक दूसरे की आपूर्ति करेंगे। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार का विकास करते हुए वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला में सर्गांगीर्ण तौर पर भाग लेंगे। ताकि नए चरण की वैज्ञानिक और तकनीकी क्रांति और औद्योगिक क्रांति में समान रूप से हितकारी स्थान प्राप्त हो सके।
दक्षिण-दक्षिण सहयोग एकता के आधार पर आपसी सहायता का सहयोग है। हम निर्गुट आंदोलन के आधार पर जी-77 जैसी व्यवस्था के भीतर संपर्क और समन्वय कायम रखते हुए अंतरराष्ट्रीय न्याय और निष्पक्षता की रक्षा करते हैं। अपने कानूनी अधिकार और हितों की रक्षा करते हुए विश्व शांति और समान विकास को आगे बढ़ाने वाली अहम शक्ति बनने को तैयार हैं।
(श्याओ थांग)