चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 26 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यूएन महासचिव बान की मून से भेंट की।
शी चिनफिंग ने कहा कि यह मेरा पहला संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय दौरा है। न्यूयॉर्क में विभिन्न देशों के नेता एकत्र हुए हैं। जाहिर है कि यूएन के व्यापक सदस्य अंतरराष्ट्रीय मामलों में संयुक्त राष्ट्र की अधिक भूमिका निभाने के समर्थन और प्रतीक्षा में हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ को अपनी स्थापना की 70वीं वर्षगांठ से लाभ उठाते हुए बहुपक्षीय रास्ते कायम रहना चाहिए, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और सिद्धांत की रक्षा करनी चाहिए। साथ ही संयुक्त राष्ट्र की प्रतिष्ठा और भूमिका बनाए रखते हुए विश्व शांति और समान विकास को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा विभिन्न देश चाहते हैं कि आगामी 10 सालों में यूएन गर्म मुद्दों के राजनीतिक समाधान पर कायम रहे। संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद को ईरानी के परमाणु मुददे से प्राप्त हितकारी अनुभव सीखते हुए बातचीत और वार्ता के माध्यम से क्षेत्रीय गर्म मुद्दों के समाधान को आगे बढ़ाना चाहिए। उम्मीद है कि संयुक्त राष्ट्र वैश्विक विकास कार्य को आगे बढ़ाएगा, क्षेत्रीय समन्वय और निवेश मज़बूत करेगा, विकास मुद्दे पर समान और अलग जिम्मेदारी वाले सिद्धांत का लगातार पालन करेगा। साथ ही विकसित देशों को ऐतिहासिक और नैतिक उत्तरदायित्व उठाते हुए विकासशील देशों को पूंजी और तकनीकी समर्थन देने की जरूरत है। आशा है कि संयुक्त राष्ट्र भूमंडलीय मुद्दे पर मार्गदर्शन की भूमिका निभाते हुए अंतरराष्ट्रीय आतंक विरोधी सहयोग के लिए बेहतर मंच प्रदान करेगा। विभिन्न सदस्य यूएन सुरक्षा परिषद के संबंधित निर्णय और संयुक्त राष्ट्र महासभा में वैश्विक आतंक विरोधी रणनीति का संजीदगी के साथ कार्यान्वयन करेंगे, ताकि आतंकवाद का व्यापक तरीके से विरोध किया जा सके।
बान की मून ने कहा कि यूएन एजेंडे में चीन अपरिहार्य सहयोगी है। लम्बे समय में चीन ने विश्व शांति और विकास, अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों को बेहतर ढंग से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाई और उल्लेखनीय योगदान किया। संयुक्त राष्ट्र के प्रति चीन का समर्थन बहुत अहम है।
(श्याओ थांग)