अमेरिकी समयानुसार 25 सितंबर को चीनी वाणिज्य मंत्री काओ हूछन और अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास कार्यालय के जिम्मेदार व्यक्ति अल्फोन्सो लेनहार्त ने वाशिंगटन में चीन लोक गणराज्य के वाणिज्य मंत्रालय और अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास कार्यालय के बीच चीन-अमेरिका विकास व सहयोग और आवाजाही व संपर्क व्यवस्था की स्थापना संबंधी एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
इधर के दो सालों में चीन व अमेरिका ने अपनी राष्ट्रीय परिस्थिति और सहायता प्राप्त देशों के इरादों का सम्मान करने की पूर्वशर्त में पूर्वी तीमोर और अफगानिस्तान आदि देशों में कृषि व प्रशिक्षण के विकास व सहयोग का काम किया, पश्चिमी अफ्रीका के इबोला महामारी का निपटारा करने में सहयोग किया और प्रारंभिक रूप से सहयोग संबंध की स्थापना की। दोनों पक्षों ने इस पर मंजूरी दी कि वे चीन-अमेरिका विकास व सहयोग के क्षेत्रों का विस्तार करेंगे, अंतर्राष्ट्रीय विकास व सहयोग में नयी ऊर्जा डालेंगे, ताकि वैश्विक गरीबी व भूखमरी से निजात पाने में नया योगदान दे सकें।
(श्याओयांग)