चीन व अमेरिका के नेताओं के बीच वार्ता
2015-09-26 08:38:25 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 25 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ वाइट हाउस हाऊस में वार्ता की। दोनों शीर्ष नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, घरेलू नीति और अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति आदि अहम मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
वार्ता के बाद शी चिनफिंग और ओबामा एक साथ पत्रकारों से रूबरू होंगे।
गौरतलब है कि शी चिनफिंग ने 22 सितंबर को अमेरिका के सिएटल पहुंचकर अमेरिका की चार दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू की। वाशिंगटन शी चिनफिंग की अमेरिका यात्रा का दूसरा पड़ाव है। इसके बाद शी चिनफिंग संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के सिलसिलेवार शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे।
(श्याओयांग)