चीनी राज्य परिषद ने 24 सितंबर को राष्ट्रीय संपति वाले उद्यमों के सुधार के बारे में एक दस्तावेज़ जारी कर राष्ट्रीय उद्यमों के मिश्रित स्वामित्व रुपांतर में विदेशी पूंजी के शामिल होने पर मंजूरी दे दी।
इस दस्तावेज के मुताबिक चीन के राष्ट्रीय संपति वाले उद्यमों के रुपांतर में विदेशी पूंजीनिवेश शामिल किया जाएगा , चीन के राष्ट्रीय कारोबारों को विदेशों में विलय व अधिग्रहण आदि के जरिये अंतर्राष्ट्रीय बाजारों , तकनीक और प्रतिभाओं का इस्तेमाल करवाने का प्रोत्साहन दिया जाएगा । साथ ही चीनी राष्ट्रीय उद्यमों को मिश्रित स्वामित्व रुपांतर के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा और सहयोग में और गहन रूप से भागीदारी करनी चाहिये ।
दस्तावेज में कहा गया है कि चीन सरकार अधिक रुपांतर करने के साथ साथ अपने राष्ट्रीय उद्यमों की और सख्त निगरानी भी करेगी । इसी बीच संबंधित नियमों के अनुसार विदेशी पूंजीनिवेश की सुरक्षा जांच प्रणाली पूरी करेगी , ताकि संभावित खतरों से बचा जा सकें ।
( हूमिन )