मॉरीशस का चौथे बड़े पर्यटकों का स्रोत वाला देश बना चीन
2015-09-25 10:22:30 cri
मॉरीशस के सांख्यकी ब्यूरो द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक 62,185 चीनी पर्यटकों ने मॉरीशस की यात्रा की, जो पिछले वर्ष के 44,877 से 38.6 प्रतिशत बढ़ी है। अब चीन मॉरीशस में चौथे बड़े पर्यटकों का स्रोत वाला देश बन गया है।
चीनी पर्यटकों की संख्या में तेज़ बढ़ोत्तरी की वजह से मॉरीशस में पर्यटन सेवा की खामिया सामने आईं। स्थानीय पर्यटन एजेंसी समेत संस्थाओं ने आशा जताई की सरकार चीनी बाज़ार को ध्यान में रखते हुए पर्यटन प्रशिक्षण मज़बूत करेगी। विशेष कर चीनी भाषा का कोर्स स्थापित करेगी, ताकि चीनी पर्यटकों को चीनी भाषा बोलने वाले टूरिस्ट गाइड मिल सके। इससे चीनी पर्यटकों को सैर सपाटे में सुविधा मिलेगी।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|