वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक रिपोर्ट पहली बार चीन में जारी
2015-09-24 11:20:10 cri
18वीं वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक यानी जीएफसीआई की रिपोर्ट 23 सितंबर को चीन के शनचन में जारी हुई। यह सूचकांक रिपोर्ट पहली बार चीन में जारी की गई है।
ब्रिटिश थिंक टैंक जेड/येन ग्रुप व्यापार पर्यावरण, वित्तीय प्रणाली, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मानव पूंजी और शहर की प्रतिष्ठा आदि तत्वों के आधार पर विश्व में अहम वित्तीय केंद्रों की रेटिंग और रैंकिंग करके वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक रिपोर्ट जारी करता है। पहली रिपोर्ट वर्ष 2007 के मार्च में जारी की गई और इसके बाद हर छह महीनों में अपडेट किया जाता है।
18वीं जीएफसीआई की रिपोर्ट में कुछ 84 वित्तीय केंद्र शामिल किए गए जिसमें लंदन, न्यूयार्क, हांगकांग, सिंगापुर पहले चार स्थान पर हैं। चीन की मुख्यभूमि के शांगहाई, शनचन, पेइचिंग और तालियन इस नामसूची में शामिल हैं।
(दिनेश)