Web  hindi.cri.cn
    चीन में सालाना आर्थिक लक्ष्य पूरा हो जाएगा :जन दैनिक
    2015-09-24 09:12:00 cri
    चीनी अख़बार जन दैनिक ने 23 सितंबर को प्रकाशित अपने एक लेख में कहा कि इस साल के उत्तरार्द्ध में चीनी अर्थव्यवस्था ठोस रूप से आगे बढ़ रही है और इस साल की वृद्धि दर 7 प्रतिशत तक पहुंचेगी। वर्ष 2015 के मुख्य आर्थिक लक्ष्य पूरे हो सकेंगे।

    लेख में यह भी कहा गया है कि इसी साल में चीन के आर्थिक संरचना और विकास होने के ढंग में गहरा फेरबदल किया जा रहा है । पहले की तुलना में हमें आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ता तो है , पर यह विकास पर्यावरण के परिवर्तन तथा आर्थिक संचालन का परिणाम ही है , जो तर्कयुक्त और आवश्यक ही है । लेकिन गौरतलब है कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर फिर भी उन्नत रहती है । इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रही और यह गति चीन के 100 खरब अमेरिकी डॉलर के विशाल अर्थतंत्र के आधार पर बनी रही है। इससे पैदा भार पहले के दो अंकों की वृद्धि दर की तुलना में बिल्कुल अलग है । इसके अतिरिक्त रोजगार, आय और दाम आदि की दृष्टि से भी यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि चीनी अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति स्वस्थ बनी हुई है । साथ ही यह भी चर्चाजनक है कि इसी साल में विश्व में अनेक प्रमुख देशों की विकास गति धीमी है , इनकी तुलना में चीन की उपलब्धि उल्लेखनीय है ।

    लेख का सार यह है कि वर्तमान में चीन की आर्थिक सुस्थिरता बनी हुई है , आर्थिक संरचना का बदलाव सुव्यवस्थित तौर पर किया जा रहा है और देश का विकास स्तर भी बढ़ता जा रहा है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040