लेख में यह भी कहा गया है कि इसी साल में चीन के आर्थिक संरचना और विकास होने के ढंग में गहरा फेरबदल किया जा रहा है । पहले की तुलना में हमें आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ता तो है , पर यह विकास पर्यावरण के परिवर्तन तथा आर्थिक संचालन का परिणाम ही है , जो तर्कयुक्त और आवश्यक ही है । लेकिन गौरतलब है कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर फिर भी उन्नत रहती है । इस साल के पूर्वार्द्ध में चीन की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रही और यह गति चीन के 100 खरब अमेरिकी डॉलर के विशाल अर्थतंत्र के आधार पर बनी रही है। इससे पैदा भार पहले के दो अंकों की वृद्धि दर की तुलना में बिल्कुल अलग है । इसके अतिरिक्त रोजगार, आय और दाम आदि की दृष्टि से भी यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि चीनी अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति स्वस्थ बनी हुई है । साथ ही यह भी चर्चाजनक है कि इसी साल में विश्व में अनेक प्रमुख देशों की विकास गति धीमी है , इनकी तुलना में चीन की उपलब्धि उल्लेखनीय है ।
लेख का सार यह है कि वर्तमान में चीन की आर्थिक सुस्थिरता बनी हुई है , आर्थिक संरचना का बदलाव सुव्यवस्थित तौर पर किया जा रहा है और देश का विकास स्तर भी बढ़ता जा रहा है ।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|