चीन-अमेरिका सहयोग से बनाये गये "CHINA FROM ABOVE"शीर्षक वाला वृत्तचित्र पेइचिंग में हुआ रिलीज़
2015-09-23 19:13:54 cri
|
nkzg
|
"CHINA FROM ABOVE " शीर्षक वाले वृत्तचित्र का प्रोमो(Promo)
चीनी राज्य परिषद के प्रेस ब्यूरो के अंतरमहाद्वीपीय संपर्क केन्द्र और अमेरिका के नेशनल ज्यॉग्राफिक द्वारा सहयोग कर बनाए "CHINA FROM ABOVE"शीर्षक वाले वृत्तचित्र की रिलीज़ समारोह 23 सितंबर को राजधानी पेईचिंग में आयोजित हुआ।
जानकारी के अनुसार यह वृत्तचित्र दो भागों में है। जिसमें श्रेष्ठतम फिल्म तकनीक से चीन के महामनीय सांस्कृतिक दृश्य, विविध और अस्थिर जलवायु, बड़े-बड़े आधुनिक शहरों के विकास और देश की श्रेष्ठ आधारभूत व्यवस्था जैसे विषय को विश्व के लोगों के सामने दिखाया जाता है।
(रमेश)









