Web  hindi.cri.cn
    चीनी अर्थव्यवस्था का उल्लेखनीय विकास जारी रहेगा
    2015-09-23 08:34:26 cri

    चीन के रुपांतर व विकास आयोग के महासचिव व प्रवक्ता ली फूमिन ने 22 सितंबर को कहा कि इस साल के आखिरी महीनों में चीनी अर्थव्यवस्था का उल्लेखनीय विकास जारी रहेगा और पूरे साल की आर्थिक दर 7 प्रतिशत तक पहुंचेगी ।

    ली ने कहा कि व्यापक विश्लेषण के अनुसार इस साल के उत्तरार्द्ध में चीनी अर्थव्यवस्था का सतत विकास जारी रहेगा, रोजगार की स्थिति भी बेहतर बनेगी, समग्र दाम स्तर में कुछ बढ़ोत्तरी होने पर भी प्रमुख आर्थिक व सामाजिक विकास लक्ष्य संपन्न हो सकेंगे ।

    चीनी राज्य परिषद के विकास व अनुसंधान केंद्र के समग्र अर्थतंत्र विभाग के अनुसंधानक्रता च्यांग लीछ्वन ने कहा कि अगर सिर्फ अगस्त के आर्थिक आंकड़े देखें तो चीनी अर्थव्यवस्था की स्थिति गंभीर है । पर अब आर्थिक नींव सुधरने के साथ साथ आर्थिक स्थायित्व बने रहने का रुझान भी नज़र आ रहा है । खासकर चीन के पूर्वी क्षेत्रों , जहां आर्थिक फेरबदल की गति तेज़ रहती है , में आर्थिक वृद्धि दर उन्नत होने लगी है । वहीं चीन के उच्च तकनीक वाले उद्यमों के विकास तथा खपत की भी तेज़ वृद्धि शुरू हो गयी है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040