एशिया विकास बैंक ने 22 सितंबर को अपनी एक रिपोर्ट में वर्ष 2015 में एशिया के विकासशील देशों की वृद्धि दर को पहले के पूर्वानुमानित 6.3 प्रतिशत से 5.8 प्रतिशत तक कम किया है । साथ ही अगले साल इन देशों की वृद्धि दर भी 6.3 प्रतिशत से घटाकर 6.0 फीसदी कर दी है।
22 सितंबर को जारी एशिया विकास बैंक की रिपोर्ट"वर्ष 2015 एशिया विकास पूर्वानुमान"के अनुसार विकसित देशों की आर्थिक मंदी होने के साथ साथ चीन और भारत का आर्थिक विकास भी धीमा होने लगा है । ऐसी स्थिति में एशिया के विकासशील देशों की वृद्धि दर कम करनी पड़ी है।
इस रिपोर्ट के अनुसार यूरोजोन और अमेरिका में आर्थिक सुधार शुरू हो रहा है , पर पूंजीनिवेश और खपत फिर भी कमजोर है । वर्ष 2015 में विश्व के विकसित देशों की वृद्धि दर पूर्वानुमानित 2.2 प्रतिशत से घटकर 1.9 प्रतिशत तक रहेगी ।
एशिया विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री वेई श्यांगचिन के अनुसार आर्थिक मंदी से ग्रस्त होने पर भी एशिया के विकासशील देश विश्व अर्थतंत्र के विकास के लिए सबसे अधिक योगदान पेश कर सकेंगे । लेकिन इन देशों को मुद्रा संकट तथा पूंजी के बाहर बहने जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा ।
( हूमिन )