Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने सिएटल पहुंचकर अमेरिका की यात्रा शुरू की
    2015-09-23 08:45:59 cri

    22 सितंबर को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने अमेरिका के वाशिंगटन स्टेट के सबसे बड़े शहर सिएटल पहुंचकर अपनी अमेरिकी राजकीय यात्रा शुरू की।

    स्थानीय समयानुसार साढ़े नौ बजे शी चिनफिंग का विशेष विमान सिएटल के पेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रतिनिधि, वाशिंगटन के गवर्नर जे इंस्ली उनकी पत्नी, सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों, सिएटल के मेयर एड मुर्री तथा विभिन्न जगतों के मैत्रीपूर्ण व्यक्तियों ने शी चिनफिंग दंपति का स्वागत किया।

    शी चिनफिंग ने अमेरिकी जनता को स्नेहपूर्ण अभिवादन व शुभकामनाएं दीं। शी ने कहा कि चीन व अमेरिका दोनों महान देश हैं। और चीनी जनता व अमेरिकी जनता दोनों महान जनता है। चीन व अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 36 वर्षों में दोनों देशों के संबंधों ने मुश्किलों को दूर करके बड़ी हद तक दोनों देशों की जनता व विश्व की जनता को लाभ दिया। वर्तमान में चीन व अमेरिका के हित मिलते-जुलते और घनिष्ठ हैं। सहयोग का आधार और मजबूत हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में दोनों देशों का समन्वय लगातार बढ़ रहा है। चीन व अमेरिका के बीच बड़े देशों के नये संबंधों की स्थापना, न संघर्ष न विरोध, आपसी सम्मान, सहयोग व दोनों जीत प्राप्त करना, यह दोनों देशों की जनता और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की समान इच्छा है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040