Web  hindi.cri.cn
    चीन मुद्रा युद्ध नहीं करेगा:ली खछ्यांग
    2015-09-22 09:25:33 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 21 सितंबर को पेइचिंग में सातवें चीन-ब्रिटेन आर्थिक व वित्तीय वार्तालाप में भाग ले रहे ब्रिटिश वित्त मंत्री जार्ज ओस्बोन से भेंट की ।

    जार्ज से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ली ने कहा कि वर्तमान स्थिति में चीन और ब्रिटेन के बीच समग्र नीतियों का समन्वय तथा आर्थिक व वित्तीय सहयोग, वैश्विक वित्तीय स्थायित्व को सुरक्षित करने और वैश्विक अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान से मेल खाता है । कुछ समय पूर्व चीन के शेयर मार्केट में जो अनियमित उतार चढ़ाव पैदा हुए हैं , चीन सरकार ने इसके खिलाफ़ आवश्यक कदम उठाकर संभावित संकट से निपटने में सफलता पाई। चीन अपनी वित्तीय व्यवस्थाओं के रुपांतर को गहराने की कोशिश जारी रखेगा और इसे सुव्यवस्थित तौर पर बढ़ावा देगा ।

    प्रधानमंत्री ली ने जोर देते हुए कहा कि चीन ने रनमिनबी की विनिमय दर की औसत कीमत को तय करने का नया नियम इसलिए तय किया, क्योंकि आरएमबी को मार्केट में और मजबूती से शामिल करवाया जाएगा । रनमिनबी के और अवमूल्यन होने का आधार मौजूद नहीं है , चीन मुद्रा युद्ध किसी भी स्थिति में नहीं करेगा ।

    जार्ज ओस्बोन ने भेंट में कहा कि ब्रिटेन आपसी पूंजीनिवेश और प्रमुख परियोजनाओं पर चीन के साथ सहयोग बढ़ाने को तैयार है , और ब्रिटेन पश्चिमी देशों में से चीन का सबसे अच्छा साझेदार बनना चाहता है ।

    (हूमिन)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040