18 सितंबर को भारत स्थित चीनी राजदूत लो यूछंग ने चीन की यात्रा करने वाले भारतीय उच्च स्तरीय राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल को चीनी दूतावास आने का निमंत्रण दिया। साथ ही वर्तमान में चीन-भारत संबंधों के विकास और चीन में व्यापक रूप से सुधार बढ़ाने संबंधी स्थिति के बारे में बताया।
राजदूत लो ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की भारत यात्रा की पहली वर्षगांठ पर बहुत खुशी की बात है कि चीन-भारत संबंधों में व्यापक रूप से तेज विकास हुआ है। आर्थिक व व्यापारिक पूंजी-निवेश में इजाफा हो रहा है। मानवीय आदान-प्रदान व क्षेत्रीय सहयोग भी जारी है। आशा है कि भारत के राजनयिक अधिकारी चीन की यात्रा के दौरान ज्यादा से ज्यादा देख सकेंगे, और व्यापक रूप से चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास की वर्तमान स्थिति और चीन-भारत सहयोग के स्तर को जानकर चीन-भारत मित्रता के दूत बन सकेंगे।
चंद्रिमा
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|