चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 20 सितंबर को एलान किया कि"चीनी प्रांतों और अमेरिकी स्टेटों के बीच व्यापारकि पूंजी निवेश सहयोग कार्यदल"के ढांचे में वाणिज्य मंत्रालय 21 से 24 सितंबर तक अमेरिका में 4 व्यापारिक पूंजी निवेश संवर्द्धन कार्यक्रम आयोजित करेगा।
बताया जाता है कि चीनी वाणिज्य मंत्रालय अमेरिका की वाशिंगटन स्टेट सरकार के साथ सिएटल में चीन-अमेरिका संयुक्त आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग संगोष्ठी आयोजित करेगा। संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में चीनी वाणिज्यि मंत्रालय और चीन के ल्याओनिंग, हूनान, क्वांगतोंग, सछ्वान और शान्नशी 5 प्रांतों और शांगहाई शहर अमेरिका के साथ"चीनी प्रांतों और अमेरिका के वाशिंगटन स्टेट के बीच व्यापारिक पूंजी निवेश सहयोग से जुड़े संयुक्त कार्यदल के ज्ञापन"पर हस्ताक्षर करेंगे।
संगोष्ठी में अमेरिका के बोइंग, माइक्रोसॉफ्ट, वाल-मार्ट, स्टारबक्स और गोल्डमैन सैक्स जैसे कंपनियों के प्रतिनिधि चीनी पाओली, आलीबाबा, ह्वावेई, चोंगशिंग आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ निवेश, इन्टरनेट प्लस और कृषि तीन क्षेत्रों में व्यापार और निवेश सहयोग पर विचार विमर्श करेंगे।
(श्याओ थांग)