18 सितंबर को चीनी राष्ट्रीय संपति वाले उद्यमों के रुपांतर एवं विकास विषय पर संगोष्ठी चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। चीनी राष्ट्रीय संपत्ति आयोग, चीनी आईटी उद्योग ग्रुप, चीनी राष्ट्रीय विकास व पूंजीनिवेश कंपनी और चीनी रेल निर्माण कंपनी समेत राजकीय व क्षेत्रीय कारोबारों के प्रमुख मौके पर उपस्थित हुए। उन्होंने चीनी उद्यमों के संचालन, संरचना में बदलाव तथा उद्योगधंधों के नवीनीकरण आदि मुद्दों पर विचार व्यक्त किए।
संगोष्ठी में प्रधानमंत्री ली ने कहा कि राष्ट्रीय संपति वाले उद्योगधंधों ने आर्थिक विकास, जन जीवन सुधार तथा देश के समग्र शक्ति की उन्नति में अहम योगदान किया है लेकिन साथ ही हमारे राष्ट्रीय उद्योगधंधों की प्रबंधन व्यवस्था, संरचना और संचालन के अन्दर में अनेक समस्याएं मौजूद हैं खासकर इसी वर्ष भिन्न भिन्न कारणों से चीनी राष्ट्रीय उद्यमों को नुकसान उठाना पड़ा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय उद्योगधंधों को देश के सिल्क मार्ग तथा समुद्री सील्क मार्ग आर्थिक क्षेत्र की विकास रणनीति तथा अंतर्राष्ट्रीय उद्यमों के सहयोग का मौका पकड़कर, दाम और उत्पादन शक्ति की अपनी श्रेष्ठता से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा और सहयोग में सक्रियता से भाग लेना चाहिये।
(हूमिन)