Web  hindi.cri.cn
    पेइचिंग: 7वीं चीन-अमेरिका व्यापार जगत के नेताओं व पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आरंभ
    2015-09-18 16:46:26 cri

    7वीं चीन-अमेरिका व्यापार जगत के नेताओं और पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 17 सितंबर को पेइचिंग में उद्धाटित हुई। दो दिवसीय बैठक में चीन व अमेरिका दोनों देशों के व्यापार जगत के नेता, पूर्व सरकारी अधिकारी व प्रसिद्ध विद्वान प्रतिनिधि चीन-अमेरिका नए संबंध, व्यापार साझेदारी का भविष्य, द्विपक्षीय बुनियादी ढांचे का निवेश व चीन-अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते का निर्माण आदि मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

    चीन-अमेरिका व्यापार जगत के नेताओं और पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक विनिमय केंद्र व अमेरिका के वाणिज्य चैंबर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है,जिसका मुख्य उद्देश्य है कि दोनों देशों के व्यापार समुदाय के आदान-प्रदान में एक खुला मंच का निर्माण करें। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने बैठक में उपस्थित चीनी प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने चीन व अमेरिका के व्यापार जगत के नेताओं व पूर्वी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक पर प्रशंसा जाहिर की। साथ ही उन्होंने वर्तमान बैठक में द्विपक्षीय आदान-प्रदान को और गहरा करने की उम्मीद जताई।

    अंजली

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040