विभिन्न देशों से ऊर्जा तकनीक का सहयोग बढ़ाएगा चीन
2015-09-18 09:24:48 cri

विश्व के सबसे बड़े ऊर्जा उत्पादक एवं उपभोक्ता देश के रूप में चीन सक्रीय कदम उठाकर विभिन्न देशों के साथ द्विपक्षीय ऊर्जा विज्ञान व तकनीक सहयोग मज़बूत करेगा और विश्व ऊर्जा के प्रबंधन के कारगर उपाय की तलाश करेगा। चीनी उप विज्ञान व तकनीक मंत्री ली मंग ने 16 सितंबर को आयोजित पांचवें चीन अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा उद्योग मेले के कम कार्बन विकास मंच में यह बात कही।
ली मंग ने कहा कि चीन को ऊर्जा का विकास करने के लिये ढांचागत विविधता एवं नवीनीकरण से संपन्न नया रास्ता चुनना चाहिये, जिसके लिये तकनीकी नवीनीकरण पर प्राथमिकता दी जानी चाहिये।
ली मंग ने यह भी बताया कि इधर के सालों में चीन ने ब्रिक्स देशों और विकसित देशों के साथ ऊर्जा के प्रयोग को लेकर सहयोग की परियोजनाएं लागू की हैं।(लिली)
|
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|


Wednesday Aug 20th 2025 







