अमेरिकी फेडरल रिजर्व बोर्ड ने ब्याज दर में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इससे चीन की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों की चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अन्तरराष्ट्रीय व्यापार वार्ता के लिए उप प्रतिनिधि चांग श्यांगछन ने 17 सितंबर को कहा कि प्रारंभिक रूप से देखा जाए, तो इसका प्रभाव सीमित है।
चांग श्यांगछन ने उसी दिन आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि ब्याज दर में वृद्धि चीन की अर्थव्यवस्था, विशेषकर अमेरिका में चीनी उपक्रमों के निवेश पर प्रभाव सीमित है। चीनी उद्यम अपने दीर्घकालीन विकास के लिहाज़ से अमेरिका में पूंजी लगाते हैं, इसलिए उन्होंने सभी स्थिति पर विचार किया है।
चांग श्यांगछन ने कहा कि प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में निवेश लगाने पर चीनी उद्यमों का रवैया सक्रिय बना रहता है। पूंजी सहयोग में दोनों देश फिर भी एक दूसरे के पूरक हैं।
(ललिता)