चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 16 सितंबर को पेइचिंग में राज्य परिषद की स्थाई मामला बैठक बुलाकर नागरिकों की उद्यमिता और सृजन को समर्थन देने वाला मंच स्थापित करने का बंदोबस्त किया। ताकि नए फ़ार्मूले के माध्यम से नई प्रेरित शक्ति मिल सके।
बैठक में कहा गया कि"इन्टरनेट प्लस"का प्रयोग करते हुए नागरिकों की उद्यमिता और सृजन का समर्थन किया जाए और"चीन में निर्माण 2025"को आगे बढ़ाते हुए सृजन के लिए नए ढांचे तैयार किये जाए।
बैठक में बल देते हुए कहा गया कि टैक्सेशन और वित्त जैसे क्षेत्रों में नीतिगत समर्थन मज़बूत किए जाने के साथ साथ बाज़ार में प्रवेश संबंधित मापदंड में ढिलाई बरती जाए। क्रेडिट कंट्रोल में नवाचार करते हुए सृजनात्मक विचारों और संबंधित अनुसंधान व विकास को मज़बूत किया जाए। ताकि विकास की प्रेरित शक्ति के बदलाव को आगे बढ़ाया जा सके।
(श्याओ थांग)