पेइचिंग विश्वविद्यालय में"एक पट्टी एक मार्ग" विदेशी भाषा और संस्कृति से जुड़ा सार्वजनिक कोर्स 15 सितंबर को औपचारिक तौर पर शुरु हुआ। पेइचिंग विश्वविद्यालय के उप प्रधान काओ सोंग,"एक पट्टी एक मार्ग"के 20 तटीय देशों के चीन स्थिति राजदूतों, भाषा विशेषज्ञ, संबंधित शिक्षक और विद्यार्थी इस कोर्स के शुरूआती समारोह में उपस्थित हुए।
काओ सोंग ने भाषण देते हुए कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने "एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण की रणनीति प्रस्तुत की है। पेइचिंग विश्वविद्यालय ने इससे जुड़ी विदेशी भाषा और संस्कृति का कोर्स स्थापित किया है। इसका उद्देश्य ये है कि धाराप्रवाह विदेशी भाषा में निपुण अधिक व्यावसायिक मिश्रित प्रतिभाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और देश के विकास की रणनीति में सेवा की जाएगी।
गौरतलब है कि कि पेइचिंग विश्वविद्यालय कुल 40 भाषाओं और संस्कृतियों से जुड़े कोर्स खोलेगा। जिनमें बांग्ला, अरबी, रूसी, मंगोलियाई, स्वाहिली जैसी 20 से अधिक भाषाएं शामिल हैं।
(श्याओ थांग)