संयुक्त राष्ट्र व्यापार व विकास सम्मेलन ने 14 सितंबर को जैनेवा में एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि पिछले 20 सालों में विश्व में कुल 1 अरब लोगों की गरीबी खत्म हुई है। गरीब लोगों की संख्या में आधी कटौती हुई है।
व्यापार व विकास सम्मेलन के महासचिव मुखिसा किटुयी ने वक्तव्य में बताया कि हालांकि विश्व में गरीबी स्थिति में बड़ा सुधार आया है, फिर भी विभिन्न देशों के बीच और विभिन्न देशों के अंदर गरीबी व असमानता की स्थिति अभी भी मौजूद है। विश्व को अनवरत विकास के लक्ष्य को साकार करने के लिए अथक प्रयास करने की जरूरत है। हमें और ज्यादा संसाधनों व शक्तियों का इस्तेमाल करना चाहिए। केवल विकासमान देशों में बुनियादी संरचनाओं के निर्माण, अनाज सुरक्षा, मौसम परिवर्तन का निपटारा और स्वास्थ्य व शिक्षा आदि क्षेत्रों में हर साल की पूंजी करीब 33 से 45 खरब अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता है। अभी 25 खरब अमेरिकी डॉलर का अभाव रहा है।
(श्याओयांग)