चीन-भारत सीमांत क्षेत्र में आमने सामने की स्थिति नहीं: होंग लेई
2015-09-14 18:50:29 cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 14 सितंबर को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन व भारत के सीमांत क्षेत्र में आमने सामने की स्थिति नहीं है। चीनी सीमांत टुकड़ी हमेशा ही नियंत्रण रेखा की चीनी ओर में कार्यवाई करती रहती है। चीन सीमांत क्षेत्र की शांति व स्थिरता की रक्षा करने में संलग्न रहता है। चीन आशा करता है कि भारत पक्ष संबंधित सवालों की सफाई देकर चीन के साथ सीमांत क्षेत्र की शांति व सुरक्षा की यथार्थ रक्षा करेगा और द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए अच्छा माहौल तैयार करेगा।
गौरतलब है कि हाल में भारतीय मीडिया ने कहा कि चीन व भारत की सेना ने सीमांत क्षेत्र में आमने सामने की स्थिति नजर आयी है। दोनों पक्षों ने सीमांत क्षेत्र में सैनिकों को बढ़ाया है। इसकी चर्चा में होंग लेई ने ये बातें कहीं।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|