Web  hindi.cri.cn
    चीन ने लांच किया ऑप्टिकल दूरसंवेदी उपग्रह
    2015-09-14 18:23:07 cri

    चीन ने 4 सितंबर को च्योछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांग मार्च-2 वाहन रॉकेट से एक ऑप्टिकल दूरसंवेदी उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा।

    यह दूरसंवेदी उपग्रह राष्ट्रीय उच्च संकल्प के पृथ्वी अवलोकन सिस्टम पर एक प्रमुख विज्ञान व प्रौद्योगिकी व्यवस्था प्राप्त करने के लिये बनाया गया है, जिसका ग्राउंड पिक्सेल संकल्प सबमीटर स्तर तक पहुंचा जा सकता है। इसका मुख्य उपयोग राष्ट्रीय भूमि सर्वेक्षण, शहरी नियोजन, भूमि स्वामित्व, सड़क नेटवर्क डिजाइन, फसल की उपज आकलन आदि क्षेत्रों में किया जाएगा। "एक मार्ग एक पट्टी" आदि प्रमुख राष्ट्रीय रणनीति व राष्ट्रीय रक्षा के आधुनिकीकरण बनाने के लिये इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

    अंजली

     

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040