वर्ष 2015 विश्व अवकाश शिखर सम्मेलन समाप्त, अवकाश उद्योग के रचनात्मक विकास की अपील की गई
वर्ष 2015 विश्व अवकाश शिखर सम्मेलन 13 सितंबर को चीन के छिंगताओ शहर में समाप्त हुआ। इस सम्मेलन में विश्व अवकाश संगठन के उपाध्यक्ष रिकार्डो उविनहा और राष्ट्रीय लेजर मानकरीरण तकनीकी समिति के निदेशक च्यांग लिंग क्वांग ने भाषण दिया ।
रिकार्डो उविनहा ने इस सम्मेलन पर ब्राजीली अवकाश उद्योग के विकास के अनुभव और उसके भविष्य पर भाषण दिया। च्यांग लिंग क्वेंग ने अपने भाषण में विश्वास जताया कि मानकीकरण पर कायम रहने से हमारा अवकाश जीवन अधिक सुंदर होगा।
शिखर सम्मेलन की समाप्ति के दौरान छिंगताओ अवकाश व मनोरंजन शिखर सम्मेनल ने घोषणा पत्र जारी किया। इस पत्र के मुख्य विषय हैं कि पहला, अवकास अधिकार की गारंटी की जाए और अवकाश शिक्षा को मजबूत बनाया जाए । दूसरा, व्यवसायों के विलय को बढ़ाया जाए और सप्लाई का सृजन किया जाए। तीसरा, अवकास संस्थापन संपूर्ण बनाया जाए और अवकाश का वातावरण सुधारा जाए। चौथा, अवकाश आंदोलन की वकालत की जाए। पांचवां, अवकाश के मानक बनाये जाए और अवकाश सेवा बढ़ाया जाए। छठा, क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाया जाए।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|