चीन ने राजकीय कारोबारों के सुधार के लिए दिशा निर्देश जारी किया
2015-09-14 11:17:11 cri
चीन के केंद्रीय प्रशासन ने रविवार को राजकीय कारोबारों के सुधार को बढाने के लिए दिशा निर्देश जारी किया ।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद ने यह दिशा निर्देश जारी किया ।इस के अनुसार चीन राजकीय कारोबारों का आधुनिकीकरण करेंगे ,राजकीय संपत्ति के प्रबंधन को मजबूत करेगा ,मिश्रित स्वामित्व बढाएगा और राजकीय संपत्ति के गबन पर रोक लगाएगा ।
यह दिशा निर्देश राजकीय कारोबारों के सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण ढांचागत दस्तावेज है ।
चीन सरकार 2020 से पहले कुंजीभूत क्षेत्रों में सुधार पूरा करना चाहती है ।
चीन सरकार राजकीय कारोबारों की प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति बढाने में लगेगी ।