चीन के फुच्येन प्रांत सरकार द्वारा आयोजित फुच्येन-इंडोनेशिया आर्थिक व व्यापारिक मंच 10 सितंबर को जकार्ता में शुरू हुआ। इंडोनेशिया स्थित चीनी राजदूत श्ये फेंग, फुच्येन प्रांत सरकार के गवर्नर सु शुलिन, इंडोनेशियाई व्यापार मंत्रालय के महानिदेशक नूस समेत कुल 800 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया।
चीनी राजदूत श्ये फेंग ने मंच पर कहा कि फुच्येन प्रांत समुद्री सिल्क रोड का प्रस्थान बिंदू है। वर्तमान में पूर्वी दक्षिण एशिया में रहने वाले 2 करोड़ प्रवासी चीनियों में 1 करोड़ से ज्यादा का मूल फुच्येन प्रांत में है। इंडोनेशिया समेत समुद्री सिल्क रोड के पास देशों के साथ फुच्येन प्रांत के गहरे संबंध हैं, सहयोग करने का आधार मज़बूत है।
फुच्येन प्रांत सरकार के गवर्नर सु शुलिन ने भी कहा कि इस मंच का आयोजन करने का उद्देश्य फुच्येन प्रांत की विकास स्थिति और व्यापार वातावरण पर प्रकाश डालना है, ताकि इंडोनेशिया के साथ निवेश और व्यापार आदि क्षेत्र में सहयोग आगे बढ़ाया जा सके।
(दिनेश)