अरब लीग के सहायक महासचिव मोहम्मद अल तुवाइज़री ने हाल ही में कहा कि चीन-अरब एक्सपो अरब लीग देशों के लिए निवेश आकर्षित करने का अहम मौका है।
उन्होंने कहा कि चीन के नींगश्या में आयोजित होने वाला चीन-अरब एक्सपो अरब लीग देशों के लिए चीन से विकास का अनुभव सीखने का मौका भी है। अरब लीग और सदस्य देश इस एक्सपो को महत्व देते हैं। चीन द्वारा पेश की गई एक पट्टी एक मार्ग रणनीति अरब देशों में आर्थिक विकास और द्विपक्षीय सहयोग आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस नीति से चीन और अरब देशों के बीच मौजूदा सहयोग व्यापक होगा, क्षेत्रीय समृद्धि और विकास आगे बढ़ेगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2015 चीन-अरब एक्सपो 10 से 13 सितंबर चीन के नींगश्या में आयोजित हो रहा है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, वर्ष 2014 में चीन और अरब देशों के बीच व्यापार की धनराशि 2 खरब 51 अरब 20 करोड़ डॉलर जा पहुंची, जो वर्ष 2013 से 5.2 प्रतिशत अधिक है।
(दिनेश)