बर्लिन इलक्ट्रॉनिक्स शो वर्ष 2016 में चीन के शेन्ज़ेन शहर में आयोजित होगा
2015-09-08 10:22:39 cri
7 सितंबर को बर्लिन प्रदर्शनी कंपनी द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की है कि बर्लिन इलक्ट्रॉनिक्स शो वर्ष 2016 में चीन के शेन्ज़ेन शहर में आयोजित किया जाएगा। योजना के मुताबिक, पहले प्रदर्शन अगले साल के अप्रैल में शुरु होगा। बैठक में बर्लिन प्रदर्शनी कंपनी व शेन्ज़ेन आर्थिक व व्यापार सूचना आयोग के साथ सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
बर्लिन के अर्थव्यवस्था मंत्री इसेरे, जर्मन में तैनात चीनी दूतावास में व्यापार काउंसलर वांग वेई तोंग, बर्लिन प्रदर्शनी कंपनी के सीईओ गोर्क और शेन्ज़ेन आर्थिक व व्यापार सूचना आगोय के निदेशक गुओ ली मिन ने संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया।
अंजली