पिछले साल चीनी आर्थिक वृद्ध दर रही 7.3 प्रतिशत
2015-09-07 10:55:25 cri
चीनी राष्ट्रीय सांख्यकी ब्यूरो ने 7 सितंबर को वर्ष 2014 में चीनी घरेलू उत्पादन मूल्य(जीडीपी) से संबंधित प्रारंभिक आंकड़े संशोधित किए। वास्तिवक जीडीपी इस वर्ष के शुरू में जारी प्रारंभिक आंकड़ों से 32 अरब 40 करोड़ युआन कम हुआ। इस तरह वर्ष 2014 में चीन में वास्तविक जीडीपी की वृद्धि दर 2015 के शुरू में जारी प्रारंभिक आंकड़े से 0.1 प्रतिशत घट कर 7.3 प्रतिशत रही।
ताजा और विस्तृत सामग्री के मुताबिक जीडीपी का संशोधन करना अंतरराष्ट्रीय समुदाय में प्रचलित सामान्य उपाय है। वर्ष 2003 से ही चीन ने जीडीपी के लेखांकन और रिलीज में सुधार किया। वार्षिक जीडीपी का लेखांकन प्रारंभिक लेखांकन, प्रारंभिक जांच और अंतिम जांच तीन चरणों में बंटी हुई है।
(श्याओ थांग)