शिक्षक-दिवस पर शुभ-कामनाएं! भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारत भर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है.यह आम तौर पर शिक्षक और छात्र के भावनात्मक संबंधों पर आधारित है जिसमे छात्र अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करता है और जीवन के तरक्की में आशीर्वाद मांगता है.इस बार शिक्षक दिवस कई मायनों में खास बन गया.शिक्षक छात्र संबंधों पर आधारित इस उत्सवी माहौल में स्कूल के छात्रों को सेतु सम्बन्ध से अवगत कराया गया.भारत चीन के बदलते आयामों पर छात्रों को अवगत कराया गया.इस स्थानीय कोचिंग संस्थान में लगभग पच्चास छात्रों के बीच मैंने खुद भारत चीन संबंधों पर प्रकाश डालने के साथ साथ चाइना रेडियो इंटरनेशनल के गतिविधियों से अवगत कराया.सेतु सम्बन्ध पत्रिका को बेहद पसंद करने के साथ साथ चीनी छात्रों पर अलग से सामग्री होने की भी मांग की.
कार्यक्रम के समापन पर सेतु सम्बन्ध की एक एक प्रतियां छात्रों के बिच वितरित करने के साथ साथ मिठाइयाँ भी वितरित की गयी.
राम कुमार नीरज