ईद अल-अधा के दौरान बांग्लादेश में वस्तुओं की कीमतें रहेंगी स्थिर
2015-09-01 18:15:48 cri
बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री तोफिएल अहमद ने 31 अगस्त को ढाका में वस्तुओं की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी में स्थिरता लाने पर ज़ोर देते हुए कहा कि ईद अल-अधा के दौरान बांग्लादेश में मांस उत्पादों की उचित आपूर्ति रहेगी और वस्तुओं के दाम स्थिर रहेंगे।
बांग्लादेश के पशु पालन संघ के आकड़ों के मुताबिक बीफ और मटन का भंडार जनता की आवश्यकता को पूरा करेगा। इसके अलावा खाद्य तेल, प्याज और लहसुन आदि रोजमर्रा की वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है। इसलिये इद अल-अधा के दौरान बांग्लादेश में वस्तुओं की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी।
(रूपा)