बांग्लादेश के ढाका वाणिज्य मंडल ने 1 सितंबर को राजधानी में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर सरकार के प्राकृतिक गैस व विद्युत कीमत को बढ़ाने की कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की।
बांग्लादेश समाचार पत्र "प्रोथोम आलो" के मुताबिक, ढाका वाणिज्य मंडल का मानना है कि गैस व बिजली की कीमतों में वृद्धि होने की वजह से उद्यमों के संचालन खर्च व व्यापार की लागत भी बढ़ेगी। साथ ही सामान की कीमत भी इससे प्रभावित होंगी और निर्यात में मुश्किल होगी।
इसके अलावा, गैस व बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी से देश में ज्यादातर कम आय वाले लोगों के जीवन पर प्रभाव डालेगा। साथ ही विदेशी निवेश का उत्साह भी इससे कम किया जाएगा। जबकि मुद्रास्फीति में एक नये दौर का सामना करते हुए बांग्लादेश की आर्थिक स्थिति के लिए बड़ा खतरा होगा। इन चिंताओं के आधार पर, ढाका वाणिज्य मंडल ने सरकार को इस मामले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।
अंजली