दो दिन की बड़ी वृद्धि के बाद सोमवार को अंतरराष्ट्रीय तेल के दामों में फिर उछाल आया। पिछले तीन कामकाजी दिनों में न्यूयार्क तेल की कीमतों में 27.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी, जबकि लंदन ब्रंट तेल कीमतों में 25.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।
पिछले महीने अगस्त में ज्यादा सप्लाई के चलते अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में भारी गिरावट आयी। पिछले हफ्ते न्यूयार्क तेल कीमत 40 अमेरिकी डालर प्रति बैरल के नीचे तक गया, जो पिछले 6 सालों में सबसे निम्न रहा। इस महीने के अंतिम तीन कारोबारी दिनों में अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतो में तेजी आयी।
पिछले महीने की 31 तारिख को न्यूयार्क माल एक्सचेंज में अक्टूबर के लिए तेल का वादा कीमत 3.98 अमेरिकी डालर बढकर 49.2 अमेरिकी डालर प्रति बैरल पर बंद हुआ। अक्टूबर के लिए लंदन ब्रंट तेल का वादा कीमत 4.1 अमेरिकी डालर बढकर 54.15 अमेरिकी डालर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जो 8.2 प्रतिशत बढा।