प्रथम रेशम मार्ग थ्येनशान पर्वत मंच हाल ही में शिनच्यांग स्वायत प्रदेश की राजधानी उरुमुची में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी के निर्माण के लिए गैर-सरकारी आदान-प्रदान मंच था।
मुख्य अतिथि देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आये विशेषज्ञों, प्रोफेसरों, चीन स्थित पूर्व राजदूतों ने चीन-पाक आर्थिक गलियारे के निर्माण और अफगानिस्तान में चीनी उद्यमों के पूंजी निवेश पर भाषण दिया।
इस मंच में उपस्थित हुए प्रतिनिधियों का समान विचार रहा कि 30 साल के विकास से चीनी साजो सामान विनिर्माण उद्योग और सिमेंट उद्योग का तेज विकास हुआ, जिसकी वर्तमान में मध्य व दक्षिण एशियाई देशों के बुनियादी ढांचे के निर्माण में काफी आवश्यकता है। इस संदर्भ में दोनों पक्ष उत्पादन क्षमता का सहयोग कर सकेंगे।
बता दें कि यह मंच चीनी अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान प्रदान केंद्र, पूर्व चीनी राजनयिक संघ और शिनच्यांग अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व सांस्कृतिक विकास केंद्र के तत्वाधान में आयोजित हुआ।