चीन-थाईलैंड राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चीन-थाईलैंड व्यापार मंच 26 अगस्त को बैंकॉक में आयोजित हुआ। थाईलैंड स्थित चीनी प्रभारी राजदूत वू जीवू, थाईलैंड-चीन व्यापार परिषद के अध्यक्ष वांग डोंगफा, चीनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्धन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष यू पींगह, थाई उप उद्योग मंत्री बामाद समेत कई बड़े नेताओं ने इसमें भाग लिया।
प्रभारी राजदूत वू जीवू ने कहा कि वर्ष 2015 चीन द्वारा पेश किये गये "एक पट्टी एक मार्ग" सुझाव लागू होने का पहला साल है, साथ ही आसियान एकीकरण का पहला साल भी है। वर्तमान में "एक पट्टी एक मार्ग" का विकास थाईलैंड समेत दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में सुचारु रूप से चल रहा है। भविष्य में चीन और थाईलैंड बुनियादी संस्थापन, उपकरण विनिर्माण, पर्यावरण संरक्षण और उच्च तकनीक उत्पाद और कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण वाले क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करेंगे।
(दिनेश)