चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता यांग यू चुन ने 27 अगस्त को पेइचिंग में बताया कि चीन भारत सीमा के विभिन्न भागों पर सीमा बलों की भेंट स्थलों की स्थापना का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इन भेंट स्थलों की संख्या में इज़ाफ़ा किया गया है पहले के 3 भेंट स्थलों को बढ़ाकर अब 5 कर दिया गया है।
यांग यू चुन ने नियमित न्यूज ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।
इस वर्ष अगस्त के मध्य में चीन और भारत के सीमा बलों ने लद्दाख क्षेत्र के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थित एक नये भेंट स्थल पर वार्ता की। भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इससे इस क्षेत्र की शांति और स्थिरता को लाभ मिलेगा। इसपर यांग यू चुन ने बताया कि चीन भारत नेताओं के बीच संपन्न मतैक्य औऱ चीन-भारत सीमा रक्षा सहयोग समझौते के मुताबिक दोनों पक्ष सीमा के विभिन्न भागों पर सीमा बलों की भेंट स्थल स्थापित करेंगे। सीमा पर भेंट स्थल की स्थापना दोनों सेनाओं के बीच संपर्क और पारस्परिक विश्वास बढ़ाने और गलत अनुमान से बचने में लाभदायक है।