थाईलैंड के पर्यटन और खेल मंत्री कोब्कार्न वात्तानाव्रंगकुल ने 26 अगस्त को कहा कि बैंकॉक में बम विस्फोट से पर्यटन उद्योग पर सिर्फ अल्पकालिक प्रभाव पड़ेगा। थाई सरकार को विश्वास है कि पूरे साल पर्यटन से होने वाली आय 62 अरब 40 करोड़ डॉलर पहुंचने का लक्ष्य पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में थाईलैंड में स्थिति नियंत्रण में है। सरकार ने देश की कई जगहों में ज्यादा सुरक्षा बल भेजे हैं, सुरक्षा स्तर बढ़ाया है, ताकि थाई जनता और विदेशी पर्यटकों को सुरक्षा की गारंटी मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि थाईलैंड के पर्यटन और खेल मंत्रालय विदेशों में सिलसिलेवार प्रचार प्रसार करेंगे, ताकि पर्यटकों का थाईलैंड पर विश्वास बहाल हो।
थाईलैंड के पर्यटन और खेल मंत्रालय के स्थाई सचिव अरीपोंग ने कहा कि पिछले सप्ताह थाईलैंड की यात्रा करने वाले विदेशी पर्यटक 7 प्रतिशत कम हुए हैं, आगामी कुछ सप्ताह में भी कम होने की आशंका है। लेकिन फिर भी 1 से 23 अगस्त तक विदेशी पर्यटकों की संख्या और पर्यटन से होने वाली आय पिछले साल की समानावधि की तुलना में अधिक हुई है।
(दिनेश)