चीनी केंद्रीय बैंक चीनी जन बैंक ने 25 अगस्त को ब्याज दरें घटाने की घोषणा की ताकि रीयल अर्थव्यवस्था को समर्थन दिया जा सके। केंद्रीय बैंक ने कहा कि हाल ही में विश्व वित्तीय बाजारों में बड़ा उतार चढ़ाव देखा गया है। इसके मद्देनजर अधिक लचीली मौद्रिक नीति के इस्तेमाल की जरूरत है, जो आर्थिक ढांचागत सुधार, स्थिर और स्वस्थ आर्थिक विकास के लिए बेहतर मौद्रिक और वित्तीय वातावरण तैयार करेगा।
चीनी केंद्रीय बैंक ने घोषणा की कि 26 अगस्त से वित्तीय संस्थाओं की एक साल की बुनियादी जमा और कर्ज ब्याज दरें 0.25 प्रतिशत घटायी जाएंगी और इसके साथ ही एक साल से अधिक अवधि की जमा की ऊपरी फ्लोटिंग सीमा रद्द की जाएगी। 6 सितंबर से वित्तीय संस्थाओं की नकदी सुरक्षित अनुपात दर 0.5 प्रतिशत घटायी जाएगी। इसके आधार पर कृषि वित्तीय संस्थाओं की नकदी सुरक्षित अनुपात दर और 0.5 प्रतिशत कम की जाएगी।
चीनी केंद्रीय बैंक के अध्ययन ब्यूरो के निदेशक ली लेई ने बताया कि ब्याज दर औऱ नकदी सुरक्षित अनुपात दर घटाने के दो उद्देश्य हैं। पहला, रीयल अर्थव्यवस्था के संचालन का खर्च कम करना, दूसरा वित्तीय क्षेत्र में समुचित तरलता बढ़ाना।