Web  hindi.cri.cn
    मज़बूत होगा पंजाब और हूनान के बीच सहयोग
    2015-08-26 08:47:00 cri

    भारत के पंजाब और चीन के हूनान के बीच वाणिज्यिक निवेश मंच 25 अगस्त को हूनान प्रांत की राजधानी छांगशा में आयोजित हुआ। निर्माण मशीनरी, कृषि, जल बिजली ऊर्जा और वाहन जैसे क्षेत्रों में हूनान के 50 से अधिक उद्यमों ने पंजाब के साथ संबंधित सहयोग पर सहमति जताई।

    चीन स्थित भारतीय व्यापार, वाणिज्य और आर्थिक मामलों की काउंसलर नामग्या सी. खाम्पा ने कहा कि भारत और चीन आर्थिक क्षेत्र में एक दूसरे के पूरक हैं। आर्थिक और व्यापारिक सहयोग दिन प्रति दिन घनिष्ठ हो रहा है। भारत सरकार को आशा है कि चीन के साथ"प्रदेश और प्रांत के बीच सहयोग"व्यवस्था स्थापित होगी। मौजूदा मंच इस क्षेत्र में एक वास्तविक अभ्यास है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत में 5 चीनी औद्योगिक पार्कों का निर्माण किया जा रहा है। भारत में बुनियादी संस्थापन निर्माण में फिर भी 10 खरब डॉलर की मांग मौजूद है। इसी क्षेत्र में चीनी उद्यम सक्षम हैं। इस तरह दोनों देशों के बीच सहयोग की भारी निहित शक्ति मौजूद है।

    वहीं हूनान प्रांत के वाणिज्य मामला विभाग के प्रधान श्यू श्यांगफिंग ने जानकारी देते हुए कहा कि हूनान प्रांत और भारत के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बहुत घनिष्ठ है। वर्तमान में भारत में हूनान प्रांत के 15 उद्यम उपलब्ध हैं, जिन्होंने 15 करोड़ डॉलर का पूंजी निवेश किया। जबकि भारत ने हूनान प्रांत में 8 परियोजनाओं के निर्माण में 3 करोड़ 7 लाख डॉलर पूंजी लगाई। वर्ष 2014 में हूनान प्रांत का भारत में आयात-निर्यात 73 करोड़ डॉलर था, जो वर्ष 2013 की तुलना में 33.2 प्रतिशत अधिक है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040