भारतीय युवाओं ने किया सीआरआई का दौरा
2015-08-24 16:02:13 cri

चीन-भारत आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत चीन पहुंचे भारतीय युवाओं के एक दल ने शुक्रवार 21 अगस्त को सीआरआई का दौरा किया। दल का नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र संगठन(एनवाईकेएस) के महानिदेशक मे.जनरल दिलावर सिंह ने किया।
1 2 3 4 5 6 7