बच्चों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे सेतु सम्बन्ध पत्रिका के नवीनतम अंक से अवगत कराया गया
2015-08-24 09:11:10 cri
चाइना रेडियो इंटरनेशनल के साथ साथ चीनी साहित्य से लोगों को जोड़ने का काम हमारा अनवरत चलता आ रहा है.इस प्रयास में 22 अगस्त को एक बार फिर बच्चों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे सेतु सम्बन्ध पत्रिका के नवीनतम अंक से अवगत कराया गया.बच्चों ने इस पत्रिका में छपे लेखों की सराहना करने के साथ साथ चीन राष्ट्र के बारे और अधिक जानने की इच्छा व्यक्त की.इस त्रैमासिक पत्रिका में बच्चों ने बच्चों से सम्बंधित अलग सामग्री की भी मांग की.चीन के स्कूल और चीनी बच्चों में भारत को लेकर उत्सुकता और जिज्ञासा को जानने चाहते हैं.सेतु सम्बन्ध की इस पत्रिका में चीनी साहित्यकारों द्वारा बच्चों के लिय रचित कहानियां,कवितायेँ भी पढ़ने का शौक रखते हैं.
1 2 3
उम्मीद है बच्चों के बीच बढ़ रही इस पत्रिका के लोकप्रियता को ध्यान में रखकर उनके आकांक्षाओं का भी पूरा ध्यान रखा जायगा.इस संपन्न कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें आपको भेज रहा हूँ,उम्मीद है पसंद आयगा.
धन्यवाद
राम कुमार नीरज